Saturday, 30 January 2021

मण्डोर उद्यान: देवताओं की साळ का कार्य अधूरा

 घनश्याम डी रामावत

जोधपुर का मण्डोर उद्यान किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं। ऐतिहासिक मण्डोर उद्यान में स्थित देवताओं की साळ में मारवाड़ के वीरों, लोकदेवता और विभिन्न देवी देवताओं की विशालकाय प्रतिमाओं की मरम्मत व जीर्णोंद्धार का काम अब भी अधूरा पड़ा हैं। देश ही नहीं विश्व स्तर पर अपनी खास अहमियत रखने वाले इस उद्यान से संबंद्ध देवताओं की इस साळ की मरम्मत के लिए राजस्थान सरकार ने 70 लाख रूपये जारी किए थे। इससे देवताओं की साळ के जर्जर छज्जे, सुरक्षा दीवार और प्रतिमाओं को तो नया स्वरूप प्रदान कर दिया गया हैं, लेकिन साळ में लाइटें और पारदर्शी कांच लगाने का कार्य अब भी पूरा नहीं हो सका हैं। सूत्रों के अनुसार पुरातत्व विभाग के जोधपुर वृत अधिकारी सेवानिवृत हो गए हैं तो मण्डोर संग्रहालय के प्रभारी को पाली का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया गया हैं। ऐसे में काम की मॉनिटरिंग नहीं हो पा रही हैं।
 
ये प्रतिमाएं विशेष आकर्षण का केन्द्र
देवताओं की साळ में राठौड़ों की इष्ट देवी और परिहारों (ईदों) की कुलदेवी मां चामुण्डा, महिषासुर मर्दिनी, गुसाई सम्प्रदाय के महात्मा गुंसाई जी, रावल मल्लीनाथ, पाबू जी राठौड़, लोकदेवता बाबा रामदेव, हड़बू जी, मेहा जी, गोगा जी, ब्रह्मा जी, सूर्यदेव, रामचन्द्र, कृष्ण, महादेव, जलंधरनाथ जी व श्रीगणेश आदि प्रतिमाएं खास आकर्षण का केन्द्र बनी हुई हैं।

उखड़ गई थी अधिकांश प्रतिमाएं
देवताओं और वीरों की प्रतिमाएं सीलन के कारण जगह-जगह से उखड़ गई थी। जीर्णोद्वार के दौरान यथा स्थिति का प्रयास किया गया लेकिन मूर्तियों के स्वरूप में काफी बदलाव हुआ हैं। जोधपुर के महाराजा अजीतसिंह एवं महाराजा अभयसिंह के शासन काल में सन् 1707 से 1749 के मध्य निर्मित मूर्तियों में 7 देवताओं और 9 मारवाड़ के वीर पुरूषों की प्रतिमाएं शामिल हैं। करीब 15 फीट ऊंची मूर्तियां मारवाड़वासियों की श्रद्धा का केन्द्र भी हैं।

काफी काम अभी भी बाकी
मण्डोर पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के परिरक्षक महेन्द्र कुमावत के अनुसार मण्डोर उद्यान से संबद्ध देवताओं की साळ परिसर में पक्षियों के प्रवेश और मिट्टी को रोकने के लिए 15 एमएम का कांच तथा लाइटे लगाने का कार्य बाकी हैं। विभाग के जोधपुर वृत अधीक्षक के सेवानिवृत होने के कारण काम शेष रह गया, जिसे जल्दी ही पूरा करा लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment