Wednesday, 4 April 2018

राजस्थान कांग्रेस का हल्ला बोल!

घनश्याम डी रामावत
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से बढ़ती महंगाई के विरोध में आयोजित हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत बुधवार को राजस्थान भर में प्रदर्शन कर जगह-जगह सरकार का पुतला दहन किया गया। राजधानी जयपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता सडक़ों पर उतरे और नारेबाजी करते हुये जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे, यहां पर जमकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस के हल्ला बोल कार्यक्रम को देखते हुए भारी संख्या में कायकर्ता पार्टी मुख्यालय पहुंचना शुरू हो गये थे जहां से समूह के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता रामेश्वर डूडी, जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता शामिल हुये।

2 अप्रैल को हुई हिंसा की आलोचना/संयम की अपील
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर हल्ला बोलते हुये कहा कि राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण हर वर्ग में असंतोष व्याप्त हैं और आम जनता जल्द से जल्द इस सरकार से मुक्ति चाहती हैं। उन्होंने देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के आंकड़े देते हुये कहा कि गत चार सालों में इनके दामों में बेतहाश वृद्धि हुई हैं जबकि अंतराष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल की कीमतों में लगातार गिरावट हुई हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सेस लगाये जाने से सरकार को सात लाख तीस हजार करोड़ का नुकसान हुआ हैं। पायलट ने प्रदेश में हाल ही में हुई हिंसा का जिक्र करते हुये लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की और कहा कि राज्य में जब जब वसुंधरा राजे सरकार बनी तब तब आम जनता को लाठी गोलियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि भारत बंद जैसे आंदोलन में तत्पर कार्यवाही नहीं करने, आंदोलनों से निपटने की रणनीति नहीं बनाने के कारण ही प्रदेश में कई लोगों की जानें गयी और हजारों करोड़ों की सरकारी संपति को नुकसान पहुंचा। उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुये सवाल किया कि भारत बंद के दौरान भाजपा शासित राज्यों में व्यापक तौर पर हिंसा क्यों हुई। इस पर गहराई से चिंतन करना चाहिये। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा हिंसा के लिये विपक्ष को जिम्मदार बताने की निंदा करते हुये कहा कि राज्य सरकार को स्वयं आत्मचिंतन करना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण आज समाज का हर वर्ग बंटा हुआ महसूस कर रहा हैं।

जोधपुर में पीएम का पूतला फूंका
पायलट ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को घमंडी बताते हुये कहा कि वह अपना घमंड छोड़ कर जनता से संवाद करती तो संभवत राज्य के यह हालत नहीं होते और जनता को लाठी गोली का सामना नहीं करना पड़ता। पायलट ने कहा कि प्रदेश की जनता के दर्द को समझते हुये और सभी वर्ग और कौम के हित में शीघ्र ही कांग्रेस की ओर से यात्राएं आयोजित की जायेगी और आम लोगों से संवाद कर इस निकम्मी सरकार को हटाने का अभियान छेड़ा जाएगा। प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े शहर सूर्यनगरी जोधपुर में भी शहर एवं देहात जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत विरोध प्रदर्शन किया। शहर व देहात जिला कांग्रेस कमेटी के महंगाई विरोधी धरना प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष सईद अंसारी व हीराराम मेघवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ता जुटे। कांग्रेस कार्यालय के निकट रणछोड़ मंदिर चौराहे पर काफी देर सरकार विरोधी नारे लगाए व प्रधानमंत्री का पूतला फूंका। प्रदर्शन के बाद कांग्रेसजन कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलक्टर डॉ. रविकुमार सुरपुर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

1 comment:

  1. The Wynn Casino, Las Vegas, NV - MapyRO
    Find out how 충청북도 출장샵 to get there faster and play at The Wynn Casino, Las Vegas, NV. The map shows 인천광역 출장샵 the closest airport 제이티엠허브출장안마 to The Wynn 삼척 출장안마 Casino, Las 춘천 출장안마 Vegas.

    ReplyDelete