Wednesday, 2 December 2015

डॉ. नगेन्द्र शर्मा: ‘मिर्गी रोग’ को जड़-मूल से खत्म करने को संकल्पित शख्सियत (Dr. Nagendra Sharma: A Personality Dedicated to Eradicate Epilepsy Disease)

घनश्याम डी रामावत
डॉ. नगेन्द्र शर्मा अर्थात एक ऐसा नाम/शख्सियत जो आज किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं। सार्वजनिक जीवन में वैसे तो डॉक्टर को भगवान का ही दर्जा प्राप्त हैं, किन्तु बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो इसे अपनी कर्मशीलता के माध्यम से असल में अमली जामा पहना पाते हैं। जोधपुर के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. नगेन्द्र शर्मा ऐसा ही व्यक्तित्व हैं जिन्होंने सही मायने में अपने आप को इस रूप में साबित किया हैं। मर्ज की दुनियां से ‘मिर्गी रोग’ को जड़-मूल से खत्म करने को संकल्पित डॉ. शर्मा आज इस बीमारी से ग्रस्त रोगियों के लिए वाकई भगवान बन चुके हैं। जोधपुर के जाने-माने मिर्गी रोग विशेषज्ञ/वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. नगेन्द्र शर्मा पिछले 17 वर्षो से लगातार प्रत्येक माह की 30 तारीख को राठी अस्पताल में मिर्गी रोगियों के इलाज के लिए नि:शुल्क शिविर आयोजित करते चले आ रहे हैं। डॉ. शर्मा की ओर से 30 नवम्बर 2015 को 203वां शिविर आयोजित किया गया, जिसमें उनके द्वारा मरीजों की जांच कर उन्हें विधिवत रूप से दवाईयां उपलब्ध कराई गई।

डॉ. शर्मा के मिर्गी रोग को खत्म करने और खासकर मिर्गी रोगियों को इस बीमारी की जकडऩ से मुक्त कराने के संकल्प के चलते मेरे जेहन में भी डॉ. शर्मा को लेकर कुछ जिज्ञासाओं ने जन्म लिया.. और मैं पहुंच गया उनसे मिलने उनके पंचवटी कॉलोनी स्थित आवास पर। डॉ. शर्मा को जानने-समझने बैठा तो मालूम हुआ कि पश्चिमी राजस्थान/मारवाड़ में आज भी अनगिनत मिर्गी रोगी हैं। डॉ. शर्मा हर माह की 30 तारीख को न केवल शिविर में नि:शुल्क जांच और इलाज करते हैं अपितु पूरी तन्मयता से जागरूकता फैलाने का काम भी कर रहे हैं। पश्चिमी राजस्थान में डॉ. शर्मा से अब तक करीब 52500 मिर्गी रोगी लाभान्वित हो चुके हैं। डॉ. शर्मा से जानने को मिला कि मिर्गी रोगियों के बढऩे में 60 प्रतिशत भूमिका सडक़ दुर्घटनाओं की हैं। उनके अनुसार सडक़ दुर्घटना के दौरान सिर में लगने के बाद अधिकांश मामलों में मरीज मिर्गी रोग का शिकार हो जाता हैं। डॉ. शर्मा ने कहा कि अब समय आ गया हैं जब मिर्गी रोग के साथ-साथ लोगों को विशेष रूप से सडक़ सुरक्षा को लेकर जागरूक होना होगा।

अब मिशन ‘सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूकता’
डॉ. शर्मा का मानना हैं कि मिर्गी रोग और बढ़ती सडक़ दुर्घटनाओं को देखते हुए इन दोनों विषयों को कॉलेज और विद्यालयों में शिक्षा की पुस्तकों में शामिल करने की नितान्त आवश्यकता हैं। डॉ. शर्मा के अनुसार मिर्गी रोग पर नियंत्रण के साथ अब उनका मिशन सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर रहेगा। इसके तहत वे अपना पहला व्याख्यान सितम्बर 2015 में जोधपुर के सरदार पटेल पुलिस महाविद्यालय में राज्य सरकार की ओर से पुलिस महाविद्यालय, परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में दे चुके हैं। यहीं नहीं, इस संदर्भ में उन्होंने बकायदा राजस्थान पुलिस के महानिदेशक मनोज भट्ट और प्रदेश के परिवहन विभाग को खास तौर से सुझाव भी भेजे हैं। डॉ. शर्मा के अनुसार उनके द्वारा वर्षो से किए जा रहे मिर्गी के इलाज व जागरूकता के प्रयासों के बावजूद मारवाड़ में मिर्गी रोगियों की बढ़ती तादाद चिंताजनक हैं। विश्व की आबादी का एक प्रतिशत हिस्सा, भारत का तीन प्रतिशत तथा पश्चिमी राजस्थान का करीब 4.5 प्रतिशत व्यक्ति इस बीमारी का शिकार हैं।

'एक सफर उम्मीद का..’ से हुई थी शुरूआत
वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. नगेन्द्र शर्मा मिर्गी रोग में इजाफे का कारण अंधविश्वास, अज्ञानता, पिछड़ापन और अशिक्षा के साथ जागरूकता के अभाव को मानते हैं। 17 वर्ष पूर्व मिर्गी रोगियों के लिए ‘एक सफर उम्मीद का..’ से अपना सफर शुरू करने वाले डॉ. शर्मा से ज्ञात हुआ कि इस वर्ष अब तक करीब 3200 मरीज सामने आए हैं जिसमें मारवाड़ के विभिन्न जिलों के अलावा गुजरात, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के मरीज इलाज कराने जोधपुर पहुंचे हैं। डॉ. शर्मा का मानना हैं कि शिविरों के माध्यम से लोगों में जागरूकता आई हैं किन्तु अभी भी खासतौर से सडक़ सुरक्षा को लेकर लोगों का जागरूक होना बेहद जरूरी हैं। दुपहिया वाहन चालकों को खासतौर से वे संदेश देते हैं कि हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाए क्योंकि सिर में चोट लगने के बाद मिर्गी की संभावना सर्वाधिक रहती हैं। डॉ. शर्मा के अनुसार मिर्गी रोगियों की चिकित्सा/इस रोग को लेकर आम आदमी को जागरूक करना सहित इस रोग को जड़ मूल से खात्मे हेतु वे संकल्पित हैं तथा इसको लेकर उनका अभियान अनवरत रूप से जारी रहेगा।

‘मिर्गी रोग’ सही मायने में मस्तिष्क की बीमारी
मिर्गी रोग सही मायने में मस्तिष्क की बीमारी हैं। मस्तिष्क में 8 बिलियन न्यूरोन होते हैं। न्यूरोन में इलेक्ट्रिसिटी पैदा होती हैं। इलेक्ट्रिसिटी का प्रभाव बाहर नहीं निकले इसलिए हर न्यूरो के चारों और माइलिन शीट होती हैं। मिर्गी के रोगियों में कुछेक न्यूरोन की माइलिन शीट टूट जाती हैं, जिससे करंट बाहर आकर अन्य न्यूरोन को झटके देता हैं। यही झटके ताणे कहलाती हैं। मिर्गी रोग का पता ईईजी जांच से चलता हैं। वरिष्ठ न्यूरोसर्जन/मिर्गी रोग विशेषज्ञ डॉ. नगेन्द्र शर्मा के अनुसार ‘मिर्गी’ का दौरा 15 से लेकर 45 सैकेण्ड तक आता है। इसके बाद 2 से 3 मिनट रोगी के कोशिकाओं को सामान्य होने में लगता हैं। 10 से 15 मिनट में रोगी पूरी तरीके से सामान्य हो जाता हैं। गांव वाले भोपे और देवी देवताओं का हाथों-हाथ स्मरण व ध्यान करवाते हैं। दस मिनट में रोगी वैसे ही सामान्य होने वाला होता हैं। ऐसे में भोपों की चल पड़ती हैं। डॉ. शर्मा के अनुसार यही मूल बात लोगों के लिए समझने वाली हैं कि जाड़-फूक/तंत्र-मंत्र अथवा देवी-देवताओं का ध्यान करवाने से कुछ देर बाद सामान्य अवस्था में आ जाना रोगी का इलाज नहीं हैं अपितु वह एक सामान्य प्रक्रिया हैं। रोगी का सही व स्थायी इलाज उसकी समयबद्ध चिकित्सा ही हैं। डॉ. शर्मा के अनुसार मिर्गी आने पर रोगी को तुरन्त लेटा देना चाहिए।

12 हजार रोगी स्वस्थ होकर जी रहे हैं सामान्य जीवन
न्यूरो सर्जन डॉ. नगेन्द्र शर्मा के अनुसार उनके इतने वर्षो के प्रयास अब वाकई रंग लाने लगे हैं, उनके अनुसार थार प्रदेश के निजी व सरकारी अस्पतालों में मिर्गी रोगियों की बढ़ती तादाद इस बात का द्योतक हैं। डॉ. शर्मा का मानना हैं कि अब लोग यह समझने व महसूस करने लगे हैं कि मिर्गी का सही इलाज चिकित्सा ही हैं, झाड़-फूंक/तंत्र-मंत्र अथवा अंधविश्वास/जादू-टोना नहीं। न्यूरो सर्जन डॉ. शर्मा के अध्ययन के अनुसार मिर्गी रोग से ग्रसित 96 फीसदी रोगी अंधविश्वास, जादू-टोना और झाड़-फूंक करने के बाद डॉक्टर के पास पहुंचते हैं तब तक मरीज का रोग बहुत ही विकृत अवस्था में पहुंच जाता हैं। डॉ. शर्मा से चिकित्सा प्राप्त रोगियों में से करीब 12 हजार मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और वे अपनी सामान्य जिंदगी जी रहे हैं।

सामाजिक सरोकारों में भी बढ़-चढ़ कर भागीदारी
वरिष्ठ न्यूरोसर्जन/मिर्गी रोग विशेषज्ञ डॉ. नगेन्द्र शर्मा अपनी चिकित्सकीय जिम्मेदारी के साथ ही सामाजिक सरोकारों में भी बढ़-चढ़ कर सहभागिता का निर्वहन करते हैं। फिर चाहे वह सामाजिक स्तर पर हो अथवा अपने चिकित्सकीय पेशे से संबंधित विभिन्न संगठनों से ताल्लुक रखने वाली अहम भूमिकाओं का हो.. डॉ. शर्मा अपने दायित्वों का बखूबी जिम्मेदारी से निर्वहन करते हैं। पिछले दिनों श्री जूना खेड़ापति बालाजी मंदिर परिसर, जोधपुर में आयोजित चातुर्मास महोत्सव के दौरान श्री सम्प्रदाय(रामावत) एवं राम भक्ति परम्परा की मूल आचार्य पीठ ‘श्री मठ’ पंच गंगा घाट-काशी के जगद्गुरू रामानन्दाचार्य पद प्रतिष्ठित रामनरेशाचार्य के हाथों अति-विशिष्ट सम्मान ‘रामभावाभिषिक महानुभाव अभिनन्दन पत्र’ से नवाजे जा चुके डॉ. शर्मा अपनी बेहतरीन कर्मशीलता के चलते अब तक कुल 19 बार सम्मानित हो चुके हैं। बोर्ड ऑफ राजस्थान हेल्थ यूनिवर्सिटी द्वारा सिंडीकेट सदस्य के रूप में नियुक्ति, राज्य सरकार द्वारा मिर्गी रोग पर हिन्दी में पुस्तक प्रकाशित किए जाने पर ‘हिन्दी सेवा सम्मान’ एवं मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट की ओर से ‘राव जोधा स्मृति पुरूस्कार/मारवाड़ रत्न’ जैसे अति-प्रतिष्ठित सम्मान डॉ. शर्मा प्राप्त कर चुके हैं।

एक चिकित्सक के साथ एक बेहतरीन इंसान के रूप में अपने दायित्वों को निर्वहन करने के लिए जोधपुर ईद मिल्लादुन्नबी सोसायटी द्वारा ‘समाज रत्न’, पश्चिमी राजस्थान के ग्रामीण हल्कों के साथ खासकर आर्थिक रूप से कमजोर तबकों के लिए अनुकरणीय सेवाओं के लिए ‘वीर दुर्गादास स्मृति अवार्ड’, जोधपुर म्यून्सिपल कॉर्पोरेशन की ओर से ‘जोधपुर गौरव अलंकरण’, मरूधरा पत्रकार संस्थान द्वारा ‘मरूधरा मीडिया फेलो’, अंतर्राष्ट्रीय समन्वयक परिवार की ओर से ‘मानवता के प्रति समर्पित नर नारायण सेवा सम्मान’, टाइम्स ग्रुप द्वारा ‘फूट प्रिंट्स’, वृक्षारोपण क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यो के लिए ‘वृक्ष बंधु पुरूस्कार’, मारवाड़ ग्रुप फॉर एज्यूकेटिंग पीपल एंड फ्री सर्विस टू सोसायटी द्वारा ‘मारवाड़ रत्न’, पिछली भाजपा सरकार(राजस्थान) के स्वास्थ्य मंत्री दिगम्बरसिंह के हाथों ‘मीडिया फेलो’, स्वतंत्रता दिवस पर जिला कलेक्टर द्वारा बहुमान, हिमालय फार्मा द्वारा न्यूरोसर्जरी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए  ‘हेल्थ एक्सीलेंस अवार्ड’, रोटरी क्लब द्वारा ‘के आर सिंघवी रोटरी वॉकेशनल सर्विस अवार्ड’, इंटरनेशनल लॉयन(वेस्टर्न जोधपुर क्लब जोन) द्वारा ‘विशिष्ठ जन सम्मान’ व जोधपुर स्वयं सेवी संस्थान संघ की ओर से ‘डेडिकेटेड टू ह्यूमेनिटी’ जैसे महत्वपूर्ण अवार्ड हासिल करने के साथ ही जोधाणा फोटो जर्नलिस्ट सोसायटी के हाथों डॉ. शर्मा सम्मानित हो चुके हैं।

‘मिर्गी रोग’ से संबंधित पुस्तकों का प्रकाशन
सामाजिक सरोकारों की गंभीरता से समझ रखने वाले डॉ. नगेन्द्र शर्मा अपनी चिकित्सकीय व्यस्तताओं के बावजूद संदर्भ में जिम्मेदारियों को श्रेष्ठतम तरीके से आत्मसात करते हुए अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। डॉ. शर्मा वर्तमान में राजस्थान ब्राह्मण महासभा से संबद्ध होने के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन-जोधपुर इकाई(ग्रामीण अध्यक्ष), गौड़ ब्राह्मण महासभा(राजस्थान) के प्रदेश संरक्षक के तौर पर सामाजिक क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा प्राइवेट डॉक्टर एसोसिएशन(एम्पोज) जोधपुर-अध्यक्ष, शेखावटी समाज संस्थान-जोधपुर इकाई अध्यक्ष तथा नॉर्थ साउथ फाउण्डेशन स्कॉलरशिप जैसी अति-महत्वपूर्ण संस्था में बतौर सदस्य अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। वरिष्ठ न्यूरोसर्जन/मिर्गी रोग विशेषज्ञ डॉ. नगेन्द्र शर्मा द्वारा लिखित ‘मानव मस्तिष्क और मिर्गी’ पुस्तक का वर्ष 2005 में प्रकाशन हो चुका हैं। डॉ. शर्मा की एक अन्य पुस्तक ‘मिर्गी : कारण और निवारण’ भी प्रकाशित हो चुकी हैं जिसका अति-जल्द विमोचन होने वाला हैं।

43 comments:

  1. Dr Nagendra Sharma is a great man... Ek Dr hone ke sath sath ek samjh savi bhi hai..

    ReplyDelete
  2. There is No any dobut on This Magical person
    He always stand with us in any situation any place any time
    I feel proud that I am associate with my uncle

    ReplyDelete
  3. Great commitment, devotion n efforts

    ReplyDelete
  4. Great commitment, devotion n efforts

    ReplyDelete
  5. Dr.sab namskar..मेरा भाई 20 साल परेसान है अब न मिगी दारे अब तक बदं नहीं हुई ..

    ReplyDelete
    Replies
    1. Meri began ko bhi 22 saal de mirgi as Raji Hain sir bahut dava Kara chuke mirgi band nahi Hui

      Delete
    2. Mera Mobile no hai 7080762159

      Delete
  6. Please visit my blog khabrinews10.blogspot.com

    ReplyDelete
  7. Replies
    1. Dr. Nagendra Sharma
      Sr. Neuro Surgeon/Specialist
      Res: Senapati Bhawan, #15-B, Panchwati Colony, Opp, Chouraha, Ratanada, Jodhpur, Rajasthan 342011// Regards: Ghanshyam D. Ramawat, Blogger/Journalist

      Delete
  8. नंबर क्या है

    ReplyDelete
  9. Sir apka contact number and address dijiye plz... 🙏🙏

    ReplyDelete
    Replies
    1. Dr. Nagendra Sharma
      Sr. Neuro Surgeon/Specialist
      Res: Senapati Bhawan, #15-B, Panchwati Colony, Opp, Chouraha, Ratanada, Jodhpur, Rajasthan 342011// Regards: Ghanshyam D. Ramawat, Blogger/Journalist

      Delete
  10. I m also epilepsy patient pls call me 9794022928 and tell me your address for best treatment
    Thsnks

    ReplyDelete
    Replies
    1. Dr. Nagendra Sharma
      Sr. Neuro Surgeon/Specialist
      Res: Senapati Bhawan, #15-B, Panchwati Colony, Opp, Chouraha, Ratanada, Jodhpur, Rajasthan 342011// Regards: Ghanshyam D. Ramawat, Blogger/Journalist

      Delete
  11. Doctor sir mera beta 16 yrs ka hai usko fits aate hai... Gardinal 60mg and valporin 500mg de rhe hai lekin koi fayda nhi

    ReplyDelete
  12. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  13. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  14. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  15. Sir kitne din chlegi dva or mreej ko kitne bar apke pas aana pdega

    ReplyDelete
  16. सर आपका मोबाईल नबर कया है ओर जोधपुर मे कहा रहते हो

    ReplyDelete
  17. Ham nepal se hai sir ji hamare ak dost ka mirgi hota hai kabi kabi o nepal police me hai eska elaj hoga to dr.sahab ko address bejdo sir ji

    ReplyDelete
  18. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  19. Dear sir ,meri bati 7year ki h usko bachpan se hi Dora aata h jyadatr Dora achanak sound Se aata h, aur Kabhi Kabhi sote hue bhi aa jata h,aur sir 7 year ki hone k baad bhi Abhi tk nahi to Aapne Aap chalti h, na hi khadi hoti h, Aur na hi kuchh Bolti h Aur na hi kuchh Apne Aap khati h,
    So Plzz tell me something sir..

    ReplyDelete
  20. sir main 2 sal se tegritol cr200mg jha rha hu but kbhi kbhi lgta hai ki mujhe mirgi ka dora padne wala hai but padta nhi mujhe kuch to solution dejeye sir

    ReplyDelete
  21. sir kab tak khau ye mujhe koi permanent ilaj cahye. kya solution hai sirmera

    ReplyDelete
  22. Sir agla shivir kaba lagega please send address or kiss date me lagega me

    ReplyDelete
  23. Sir please give me your mobile number

    ReplyDelete
  24. Sir mujhe epilepsy ki problem hai 2013 se meri ayurvedic,elopathik medicine chal rahi hai per abhi tak pura aaraam nahi laga mujhe koi upchar bataye please.

    ReplyDelete
  25. Sir Mai or mere bhai Dore ki problem se bahut jyada problem me hai sir hame kuch medicine ka upchar bataye hum 7saal se bimar hai Hume apna mobile number send kare please please please nahi to hum mar jayege thanks

    ReplyDelete
  26. Sir mere bhi ko 5 saLL se mirgi or dhora ki sikayat hai khirpiya muje koi upay bataye plese sir mera whatsapp number h 9917566012

    ReplyDelete
  27. सर आपका हॉस्पिटल क्या पर हैं जोधपुर में सर जी आपका हॉस्पिटल नम्बर क्या है

    ReplyDelete
    Replies
    1. सर जी में खुद ही मिर्गी का पेशेंट हूं लग भग 5साल से दौरा पड़ रहा है मेरी अा एंज 21में नहीं तो पड़ाई में मन लग रहा है नहीं तो किधर नौकरी कर सकता मेरा इलाज हो तो मैं कुस कर सकता

      Delete
    2. मेरा मोबाइल नंबर 9079310040

      Delete